भारत में अलग-अलग धर्म (religion) के लोग रहते हैं. यहां हर धर्म की अपनी अलग पहचान है. हिंदुओं की दीवाली (Diwali) हो या फिर मुस्लिमों का त्योहार ईद (Eid). इस देश में हर त्योहार (festival) धूम-धाम से मनाया जाता है. वहीं, हर जाति-धर्म की अलग-अलग मान्यताएं भी हैं. हालांकि, आज कल की बिजी लाइफ में लोग अपनी जड़ों से ही दूर होते जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने धर्म (religion) से जुड़ी खबरों से जुड़े रहना चाहते हैं तो लाइव टाइम्स के धर्म सेक्शन पर आपको हर इससे संबंधित जानकारी मिलेगी. किस राशि (zodiac sign) को मिलेगा धन लाभ से कब निकलेगा आपकी नौकरी (job) का योग. धर्म, राशिफल और व्रत-त्योहार से जुड़ी जानकारी के लिए जुड़े रहें लाइव टाइम्स से.
read more..